उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत रूप से क्रियान्वित करने के लिए राज्य में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) का गठन किया गया है।
UPSDM तहत संचालित योजनाए :
- स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव (SDI) योजना
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)
- अनुसूचित जाति सब प्लान हेतु विशेष केंद्रीय योजना (SCA to SCSP)
- भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण (BOCW) निधि
- नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (NULM)
- मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (MSDP)
- बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP)
- राज्य कौशल विकास निधि (SSDF)
कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए निजी एवं सरकारी प्रशिक्षण प्रदाता से पब्लिक एन्ड प्राइवेट (PPP) मॉडल पर अनुबंध किया गया है। योजना में अनुबंधित प्रशिक्षण प्रदाता सोशल मोबिलाइजेशन से युवाओ को कौशल विकास के बारे में जागरूक कर मिशन के पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करते है।
कैंडिडेट UPSDM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित लिंक को क्लिक करे।
http://app.upsdm.gov.in/upsdmapp/upsdm_mvc/index.php/candidates/open_register_candidate
इस योजना के तहत वर्ष 2014 से अभी तक कुल ढाई लाख युवाओ को प्रशिक्षण प्राप्त हो चूका है और 53 हजार युवा प्रशिक्षणरत है।
उल्लेखनीय यह है की UPSDM को पुरे भारत में कौशल विकास की तमाम योजनाओ में से सबसे अधिक सफल माना जाता है। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को पुरस्कृत भी किया जा चूका है।
अगर आप भी इस योजना के प्रशिक्षण प्रदाता बनना चाहते है तो निम्नलिखित पते पर संपर्क क्र सकते है।
Mission Director
Uttar Pradesh Skill Development Mission
ITI Aliganj Campus
Aliganj,
LUCKNOW – 226024
E-mail: mdssdm-up@nic.in 1800-102-8056 (toll-free)
अधिक जानकारी के लिए UPSDM के वेबसाइट http://www.upsdm.gov.in/ पर जाये और उपयोगी जानकारी प्राप्त करे।
किसी भी अन्य जानकारी के लिए निचे कमेंट बॉक्स में लिखे।
No comments:
Post a Comment