Showing posts with label BPL. Show all posts
Showing posts with label BPL. Show all posts

Sunday, October 2, 2016

निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ फ्री टैबलेट, यूनिफार्म, किताबें एवं प्रतिदिन उपस्थिति के 125 रुपये

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत विश्व का कौशल्य केंद्र बने।  इंग्लिश में स्किल कैपिटल।  ये सपना तभी सच हो सकता है जब सब भारतवासी मिलकर स्किल डेवलपमेंट में अपना पूरा योगदान दें।

जैसा की आप सभी जानते है कि भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है।  ऐसे में भारत विश्व का सबसे युवा देश है।  लेकिन यह एक कटु सत्य है की यहाँ के ज्यादातर युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे है।  उन्हें तकनिकी दक्षता नहीं मिल पाने के कारण रोजगार नहीं मिल पाता।  उनके सामने सरकारी नौकरी के अलावा कोई विकल्प ही नही होता।

अब वक्त बदल रहा है।  दुनिया की तमाम बड़ी कंपनिया भारत में निवेश कर रही है । ऐसे में जिसके पास हुनर है उसका कदर है.... यह कहावत चरितार्थ होगी।  भारत सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) में प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ फ्री टैबलेट, यूनिफार्म, किताबें एवं प्रतिदिन उपस्थिति के 125 रुपये प्रदान करने का निर्देश दिया है।  इस योजना में वैसे सभी युवक युवती जो ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है तथा उनकी आयु 18 - 35  वर्ष के बीच है, योजना का लाभ ले सकते है।

योजना में प्रशिक्षण के उपरांत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिया जाता है। उसके बाद कम से कम 6000 रूपये मासिक रोजगार सुनिश्चित होता है।  रोजगार में जाने पर प्रतोसाहन राशि के रूप में 1000  प्रति माह दो माह तक मिलता है।

योजना  के बारे अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो DDU - GKY के वेबसाइट  http://ddugky.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस योजना से सम्बंधित किसी भी अन्य उपयोगी जानकारी के लिए निचे कमेंट बॉक्स में लिखे।  चर्चा - परिचर्चा के बिंदु भी आमंत्रित है। 

Saturday, October 1, 2016

क्या आप कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ना चाहते है ?

भारत सरकार एवम सभी राज्य के राज्य सरकारों द्वारा तमाम कौशल विकास कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।  आपके आस पास भी यह कार्यक्रम संचालित किया गया होगा अथवा किया जाने वाला होगा।

यदि आप 18 से 35 वर्ष के युवक या युवती है तो अपने नजदीकी कौशल्य वर्धन केंद्र पर जाकर तालीम ग्रहण कर सकते हैं।  तालीम के उपरांत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रमाणपत्र देय है।  उसके पश्चात आप रोजगार से जुड़ सकते है और अपने जीविकोपार्जन के लिए सुनहरा भविष्य तय कर सकते है।

यदि आप प्रशिक्षण केंद्र संचालित करना चाहते है तो अपने जिले अथवा राज्य के रोजगार अधिकारी से मिले और सभी प्रशिक्षण प्रदाता एवं उनके द्वारा चलाये जा रहे कोर्स का विवरण ले।



 अपने संस्था का पंजीकरण कराएं 

  • आप अपने संस्था का SDI पोर्टल पर जाकर VTP रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 
  • इसके अतिरिक्त आप NSDC से सम्बद्ध ट्रेनिंग पार्टनर के फ्रेंचाइजी बन कर काम कर सकते है।  
  • PMKVY -2 योजना के तहत PMKVY पोर्टल पर जाकर अपने संस्था को पंजीकृत कर सकते है। 
  • अपने जिले या विकासखंड द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। 
  • DDU - GKY स्कीम के PIA से जुड़ सकते है। 
एक बार जब आप प्राक्षिण शुरू कर देंगे फिर आपका जूनून और लगन आपको कामयाबी के नयी उचाई तक ले जायेगा। हाल ही में सरकार ने कॉमन कॉस्ट नोर्म्स लागू किया है जिसमे प्रति कैंडिडेट अच्छी खासी रकम दी गयी है।  ये स्कीम टू स्कीम vary करता है

यदि आप इससे जुड़ी कोई जानकारी चाहते है तो यहाँ लिख सकते है...