हमने कई जगह पढ़ा और कई लोगो से सुना है की हर व्यक्ति के पास कोई न कोई ख़ास स्किल या हुनर या क्वालिटी होता है। कुछ लोग उसे पहचान कर जिंदगी में सफल हो जाते है और कुछ लोग अपने इस खास स्किल से ताउम्र अनजान रह जाते है।
क्या आप के पास कोई स्पेशल स्किल है ? क्या आप उसका सही उपयोग कर पा रहे है ? अगर आप को इन दोनों प्रश्नों के सही उत्तर मिल जाये तो आप सफलता की ओर अग्रसर है। अब आप चाहेंगे की आपके इस ख़ास स्किल का लाभ अन्य लोगो को भी मिले जिससे समाज का विकास हो सके और आप अपनी पहचान कायम कर सके।
भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकारों द्वारा स्किल डेवलपमेंट योजनाओ में अगर आप अपने इस स्किल का योगदान देना चाहते है तो आप एक ट्रेनर / प्रशिक्षक /कॉउंसलर बन कर ये काम कर सकते है। आप किसी भी सरकारी अथवा निजी प्राक्षिण प्रदाता द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजना से जुड़े और उसमे जिन कार्यों को आप सम्पादित कर सकते है, वहाँ से शुरुआत करे। आप योजना के विभिन्न चरण में अपने इस स्किल का बेहतर प्रदर्शन कर सकते है, जैसे:
सबका साथ सबका विकास - आइये हम सब मिलकर प्रयास करे
क्या आप के पास कोई स्पेशल स्किल है ? क्या आप उसका सही उपयोग कर पा रहे है ? अगर आप को इन दोनों प्रश्नों के सही उत्तर मिल जाये तो आप सफलता की ओर अग्रसर है। अब आप चाहेंगे की आपके इस ख़ास स्किल का लाभ अन्य लोगो को भी मिले जिससे समाज का विकास हो सके और आप अपनी पहचान कायम कर सके।
भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकारों द्वारा स्किल डेवलपमेंट योजनाओ में अगर आप अपने इस स्किल का योगदान देना चाहते है तो आप एक ट्रेनर / प्रशिक्षक /कॉउंसलर बन कर ये काम कर सकते है। आप किसी भी सरकारी अथवा निजी प्राक्षिण प्रदाता द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजना से जुड़े और उसमे जिन कार्यों को आप सम्पादित कर सकते है, वहाँ से शुरुआत करे। आप योजना के विभिन्न चरण में अपने इस स्किल का बेहतर प्रदर्शन कर सकते है, जैसे:
- मोबिलाइजेशन,
- काउंसलिंग,
- स्क्रीनिंग,
- ट्रेनिंग या प्रशिक्षण
- असेसमेंट
- प्लेसमेंट या नियोजन
- ट्रैकिंग
सबका साथ सबका विकास - आइये हम सब मिलकर प्रयास करे
No comments:
Post a Comment